“भगवान की सेवा के लिए अपने आप को पूरी तरह से समर्पण करने में यह समझने का कोई उच्च या बेहतर तरीका नहीं है कि भगवान का शुद्ध प्रेम क्या है। भक्ति सिद्धान्त सरस्वती ठाकुर का कहना है कि जब कोई श्रीकृष्ण, भगवान चैतन्य के पवित्र नामों को गहराई से समझता है, तो संकीर्तन में और भगवान चैतन्य की इच्छा को पूरा करने में पूरी तरह से तल्लीन हो जाता है। ”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी गुरु महाराज
१० सितंबर १९७९
लॉस एंजेलिस, युएसए