“क्योंकी जो भक्त प्रचार कर रहा है, जो भक्त समर्पित है और कृष्ण पर निर्भर है, कृष्ण के पूरी तरह से दिखाई देने से पहले ही, जैसे सूर्य पूर्व में उगता है लेकिन आकाश प्रदीप्त हो जाता है, वैसे व्यक्ति की चेतना भी पहले से ही
प्रदीप्त हो जाती है और कृष्ण भावनामृत से प्रेरित हो जाती है।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
१२ सितंबर १९८१
मियामी, फ्लोरिडा