पहला अपराध, वैष्णव अपराध, बहुत ही गंभीर है। चैतन्य चरितामृत में भगवान चैतन्य ने इस अपराध का वर्णन पागल हाथी अपराध के रूप में किया है। कभी कभी हो सकता है हमें एहसास न हो कि, हर भक्त, हर आदमी, हर वैष्णव, हर वैष्णवी, हर कोई भगवान कृष्ण को बहुत प्रिय है। भगवान चैतन्य ने निर्देश दिया है कि हमें सभी के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए।
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
२२ जून २०१९
दीक्षा व्याख्यान
श्री श्री राधाकृष्ण कन्हैया
पेनांग, मलेशिया