प्रिय भक्तगण,
कल, ७ फरवरी, २०१८ को मुख्य गुंबद और पूर्वी गुंबद चक्र की स्थापना का महत्वपूर्ण अवसर है। यह टीओवीपी पिछले आचार्यों को और श्री चैतन्य महाप्रभु को अपने विशेष उपहार के रूप में अर्पण करने की श्रील प्रभुपाद की इच्छा थी। कार्यवाही का जीवंत प्रसारण mayapur.tv पर आप अवश्य देखें ।
आपका सदैव शुभचिंतक,
जयपताका स्वामी