सभी वैष्णव भगवान कृष्ण को बहुत प्रिय हैं। इसलिए हमें भी सभी भक्तों का बहुत सम्मान करना चाहिए। जीबीसी का एक नियम है कि अगर कोई पति अपनी पत्नी को मारता है, तो भी यह वैष्णव अपराध है। वह न केवल एक पत्नी है, बल्कि एक वैष्णवी भी है। इसलिए हमें बहुत सावधानी बरतनी चाहिए कि हम वैष्णवों, वैष्णवीयों से कैसे व्यवहार करते हैं।
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
१९ जून २०१९
श्री जगन्नाथ मंदिर
कुआला लुम्पुर, मलेशिया