“श्रील प्रभुपाद के चरण कमलों की धूल के एक कण से सम्पूर्ण ब्रह्माण्डों का उद्धार होता है। हम बस लागू कर रहे हैं। बस हमें यह महसूस करने की अनुमति है कि हम कुछ सेवा कर रहे हैं, हालांकि सब कुछ पहले से ही उनके द्वारा किया गया है। हम बस साधन हो सकते हैं, अपने आप को उनकी कठपुतलियों के रूप में आत्मसमर्पण कर सकते हैं, ताकि वे अपनी मधुर इच्छा के अनुसार जैसा चाहे वैसा हंमें नचा सके।
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी गुरु महाराज
१७ सितंबर १९७९
लॉस एंजेलिस, युएसए