तो इस पवित्र नाम में बहुत शक्ति है, हम इसका अनुमान नहीं लगा सकते। इसलिए हम भी प्रतिदिन जप करना चाहते हैं और हम चाहते हैं कि लोग किसी भी तरह जप करे। मैं लोगों को प्रतिदिन १०८ बार हरे कृष्ण का जप करने के लिए अनुरोध करता हुँ। मैं उन्हें एक काउंटर देता हुँ। तो फिर वे जप करे और यदि उन्हें पसंद आता है तो फिर वे २ माला, ३ माला जप करते हैं। उसके बाद मैं उनसे पूछता हूँ अब तुम कैसे हो? ओह, आज मैं केवल ४ माला कर रहा हूं। मैं कहता हूं ओह! ४ माला ! यह एक साल में २५ लाख कृष्ण के नाम है! आप एक बहु-करोड़पति हैं! फिर वे कहते हैं, तो मैं ८ माला जप करूंगा! तो बस लोगों को केवल जप के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे है, अंततः, वे १६ माला तक पसुंच जाएंगें।
तो ऐसे ही, पांच दिनों से यह कीर्तन मेला हम सुन रहे हैं और हरे कृष्ण का जप कर रहे हैं। तो इसको शुद्ध करना है। तो यहां भगवान चैतन्य के धाम में किया गया यह जप पूरी दुनिया को शुद्ध करता है।
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
५ मार्च २०१९
श्रीधाम मायापुर, भारत