“श्रील प्रभुपाद ने समझाया है कि पारलौकिक साहित्य से मात्र एक शब्द भी पढ़कर, इससे व्यक्ति का आध्यात्मिक जीवन शुरू होता है। भले ही वे एक शब्द पढ़ें यह एक शुरुआत है। इससे कृष्ण के साथ उनका संबंध शुरू हो गया है। इससे उन्हें पहला आध्यात्मिक कदम मिला है।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
१२ सितंबर १९८१
मियामी, अमेरिका