“सामान्य रूप से, बद्ध आत्मा इस भौतिक संसार का आनंद लेने की कोशिश करती है। गृहस्थ-आश्रम में लोग प्रवृत्ति-मार्ग को अपनाते हैं। यदि गृहस्थ लोग युक्त-वैराग्य (कृष्ण की प्रसन्नता के लिए सब कुछ करना) का अभ्यास कर सकते हैं, तो उनका जीवन सिद्ध हो जाएगा। मुझे खुशी है कि आप में से बहुत से लोग अपने जीवनसाथी के साथ आए हैं और आप एक साथ मिलकर युगल रूप में कृष्ण की सेवा कर रहे हैं। इससे मनुष्य को बहुत खुशी मिलती है।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
७ अगस्त २०१९
श्रीधाम मायापुर