“भगवान नित्यानन्द प्रभु की कृपा के द्वारा हम राधा और कृष्ण की कृपा प्राप्त करते हैं। हंमें भगवान नित्यानन्द या दिक्षा गुरु के दो चरण पकड लेना चाहिए। गुरु, प्रभुपाद, वे नित्यानन्द प्रभु की परंपरा में आ रहे हैं। यह कहा जाता है कि गुरु भगवान नित्यानन्द को बहुत प्रिय होते हैं। इसलिए हम गुरु की, प्रभुपाद की शरण लेते हैं। इस तरह हंमें भगवान नित्यानन्द की शरण से नहीं चूकना चाहिए। हंमें भगवान नित्यानन्द की शरण लेनी चाहिए और इस तरह हंमें राधा और कृष्ण मिलेंगें।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
नित्यानन्द त्रयोदशी
श्री मायापुर धाम २०११