“भगवान सदैव युवा रहते हैं, वे कभी वृद्ध नहीं होते हैं और वे हमेशा अपने भक्तों के साथ प्रेमपूर्ण संबंधों का आनंद लेते हैं और हम भगवान् के साथ उस प्रेमपूर्ण सम्बन्ध का हिस्सा हैं लेकिन हम आध्यात्मिक जगत से पतित हो गए हैं और इस भौतिक जगत में आ गए हैं। इसलिए हम पतित आत्मा माने जाते है। ”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी गुरु महाराज
९ फरवरी १९८६
न्यू ऑर्लियन्स, यूएसए