“श्रील प्रभुपाद ने मानकों के बारे में दबाव डाला। वे हमें सिखा रहे थे कि वे उच्चतम मानक बनाए रखना चाहते थे। जब तक कि हम वास्तव में इसके बारे में परवाह नहीं करते, जब तक कि हम वास्तव में गहरे भावनात्मक तरीके से इसमें शामिल नहीं होते, एक गहरे सचेत तरीके से, तब तक यह घटित नहीं होता है। अगर उन्होंनें इस बिंदु पर दबाव नहिं डाला होता तो कोई भी इसे गंभीरता से नहीं लेता। ”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी गुरु महाराज
१७ सितंबर, १९७९
लॉस एंजिलिस यूएसए