“भले ही कोई अंधा है फिर भी, उसे कृष्ण को देखने की दृष्टि मिल सकती है। आखिरकार हम कृष्ण को मांसपेशियों और हड्डियों से बनी आंखों से और ये सभी चीजें से नहीं देख सकते हैं। कृष्ण केवल दिव्य दृष्टि से देखे जा सकते हैं। अगर किसी की शुद्ध इच्छा है तो कृष्ण खुद को प्रकट करेंगे।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
३० अगस्त १९८१
फ्लोरेंस, तुस्कानी, इटाली