“हम इस युग में मनुष्य शरीर प्राप्त करने के लिए बहुत भाग्यशाली हैं। यदि हम गौरांग महाप्रभु के चरण कमलों का आश्रय नहीं लेते हैं, तो हमारा मनुष्य जीवन बर्बाद है। ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद ने पूरे विश्व में गौरांग का नाम और पवित्र नाम का प्रसार किया। हम बहुत भाग्यशाली और ऋणी हैं, विशेष रूप से वे जिन्होंनें गौरांग महाप्रभु के देश में जन्म लिया हैं, पवित्र नाम का आश्रय लिजीए हैं और अपने जीवन को सफल बनायें।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
११ जुलाई २०१६
कोलकाता, भारत