“कोई भी इतना शक्तिशाली नहीं है कि वे संगति में रहेंगे और इससे प्रभावित नहीं होंगे। हम उन लोगों के गुण ग्रहण करने का झुकाव रखते हैं जिनसे हम घनिष्टता से जुड़ रहते हैं। इसलिए हम आध्यात्मिक रूप से अधिक उन्नत लोगों के साथ जुड़ते हैं, तब स्वाभाविक रूप से हम आध्यात्मिक उन्नति के उन गुणों को ग्रहण करते हैं।”

श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
२७ नवंबर १९९२
मथुरादेश