“हरे कृष्ण चलचित्र ने दिखाया है कि प्रभुपाद हमारे लिए इतने सारे बलिदानमेंसे कैसे गुजरे है। उन्होंने हमेशा कहा था कि हम में से कोई भी ऐसा नहीं कर सकता था। वे अकेले थे। कोई सहायता नही। कोई पैसे नहीं। लेकिन उन्हें श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती प्रभुपाद ठाकुर की सेवा करने की इच्छा थी। उन्होंने १९६९ की रथयात्रा में नीताईगौर के दर्शन किए थे।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
२९ दिसमबर २०१७