“हम अपेक्षा करते हैं कि भक्त उनके कृष्णभावनामृत के बारे में बहुत गंभीर बने। मैंने मेरा शिष्य बनने के लिए किसी से नहीं कहा था । आप सभी को मेरा शिष्य बनने के लि कहा गया था। अब मैंनें कृष्ण से आपका परिचय कराया है और यदि आप सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं है, तो कृष्ण कहेंगे तुमने मुझसे इस व्यक्ति का परिचय क्यों करवाया, जो बहुत गंभीर नहिं है? तो कृपया गंभीर रहें। श्रील प्रभुपाद की पुस्तकें पढ़ें, पवित्र नाम का जप किजीए, प्रसाद ग्रहण किजीए और भक्तिमय सेवा किजीए।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
८ नवम्बर २०१८
चेन्नई, भारत