“हमारे पास भगवान चैतन्य की कृपा प्राप्त करने का यह अवसर है, भले ही हम कर्मों के अर्थ में अपराधी हो। भक्त होने से पहले हो सकता है हम बहुत ही आसुरीक स्वभाव के थे, यहां तक चीजें जो कि पूरी तरह से शुद्ध नहीं हैं। लेकिन भगवान चैतन्य की कृपा से, इन सबको शुद्ध किया जा सकता है और हम वास्तव में शुद्ध भक्तिमय सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी गुरु महाराज
१० जनवरी १९८५
मिसिसिपी, यूएसए